मलाई कुल्फी: How to Get Malai Kulfi Recipe

 मलाई कुल्फी: How to Get Malai Kulfi Recipe

kulfi recipe


गर्मियों का मौसम है और गर्मी के मौसम में कुल्फी(Kulfi) खाना किसे पसंद नहीं होगा, लेकिन इस समय बाज़ार की कुल्फी (Malai Kulfi) खाना सुरक्षित नहीं है। कोरोना ने बहार की चीजे खाना बंद करवा दिया है। अगर आपका कुल्फी खाने का मन हो तो आप घर पर ही इसे बना सकते हैं। घर पर बाज़ार जैसी अच्छी कुल्फी बनाई जा सकती है।

सामग्री Ingredients For Malai Kulfi Recipe

  • फुल क्रीम दूध – 1 लीटर
  • चीनी – 1/2 कप
  • छोटी इलायची पाउडर – 1टी स्पून
  • काजू,बादाम 8-10 पिसा या कटा हुआ
  • पिस्ता- गार्निश के लिए

बनाने की विधि: (How to Make Malai Kulfi Recipe)

सबसे पहले दूध में उबाल आने के बाद दूध को लगातार चलाते हुए दूध आधा होने तक पका लीजिये।

How to Make Malai Kulfi Recipe

अब इसमें चीनी और कटे हुए बदाम काजू डालें और फिर गाढ़ा होने तक पका लीजिये। अब गैस बंद कीजिये और दूध को ठंडा होने दीजिये।

how to make barfi ice cream at home

इसके बाद इसे कंटेनर में डाल कर, ढककर फ्रिजर में 7 – 8 घंटों के लिए जमने के लिए रख दीजिए।

फिर कन्टेनर में जमी आइसक्रीम को बर्फी के शेप में काट लीजिये, बर्फी आइसक्रीम (Ice cream Barfi Recipe) बनकर तैयार है।

ice cream barfi recipe

यदि आइसक्रीम का सांचा हो तो सांचे में इसे जमा सकते है,

या घर उपलब्ध छोटे गिलास या डिस्पोजल गिलास में भरकर, इसको सिल्वर फॉयल से ढक्कर बीच में कट लगा लीजिये और स्टीक लगाकर इसे फ्रिजर में 7 – 8 घंटों के लिए जमने के लिए रख दीजिए

Homemade Kulfi Recipe

7 – 8 घंटों में मलाई कुल्फी (Malai Kulfi Recipe in Hindi) आपकी स्वादिष्ट कुल्फी जमकर तैयार हो जाएगी।

आइसक्रीम को निकलने का तरीका

गिलास के आइसक्रीम को एक बार बॉउल के पानी घुमा लीजिये, फिर दोनों हाथों से हल्का रब्बिंग करके निकाल लीजिये।

Barfi Kulfi

आइसक्रीम जमने के बाद डिस्पोजल गिलास के आइसक्रीम को दोनों हाथों से हल्का रब्बिंग करके निकाल लीजिये।

recipe of malai kulfi

घर का बना कुल्फी रेसिपी (Homemade Kulfi Recipe) बनकर तैयार है।

malai kulfi recipe


कुल्फी (Barfi Kulfi) को फ्रिजर से निकालिये और ठंडा – ठंडा सर्व कीजिये।

सुझाव:

ड्राई फ्रूट्स इच्छानुसार डाल सकते है।

ये रेसिपी आपलोगों को पसंद आयी होगी और अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप मुझसे पूछ सकते है। हमारी कोशिश रहेगी हम उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद

आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ