बची हुई दाल के मुलायम परांठे: (Leftover Soft Dal Paratha Recipe)

 बची हुई दाल के मुलायम परांठे: (Leftover Soft Dal Paratha Recipe)

Soft Dal Paratha

अक्सर दाल बच जाती है, दोबारा खाने का मन नहीं होता है। ऐसे में बची दाल का क्या करें, आप बची हुई दाल से आसानी से परांठा (Leftover Dal Paratha Recipe), या सांभर (sambhar) भी बना सकते हैं। इसको बनाने में कम समय लगता है। इस तरह से आपकी दाल इस्तेमाल भी हो जायेगी और कुछ अलग स्वाद के परांठे भी नाश्ता में तैयार हो जाएंगे है, दाल के बहुत ही मुलायम पराठे (Leftover Soft Dal Paratha Recipe) बनते है।

सामग्री – (Ingredients of Leftover Soft Dal Paratha Recipe)

  • गेहूं का आटा – 2 कप
  • बची हुई दाल – 1 बाउल
  • हरा धनिया – (बारीक कटा हुआ)
  • नमक – स्वादानुसार
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पुन
  • हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी हुई)
  • तेल – 2 टेबल स्पून

विधि:- (How to make Leftover Dal Paratha Recipe)

किसी बर्तन में आटा लीजिये अब उसमे नमक, लाल मिर्च पाउडर,1 चम्मच तेल, हरा धनिया, हरी मिर्च और बची हुई दाल डाल कर मिक्स कीजिये। दाल को आटे में मिलाते हुए नरम आटा गूंथिए ,

आटा सूखा लग रहा हो, तो थोड़ा सा पानी डालकर गूंथ लीजिए। आटे को ढककर 10 से 15 मिनिट के लिए रख दीजिए।

How to make Leftover Dal Paratha Recipe

गैस पर तवा गरम कीजिये। अब गुथे आटे से लोई काटें और सूखे आटे में लपेट कर बेलन की सहायता से बेल लीजिए ,

इसके ऊपर थोड़ा सा तेल डाल लीजिए और चारों ओर फैला लीजिए।

How to make Soft dal Paratha recipe

पराठे को आधा करते हुए दो बार मोड़ना है। तिकोन लोई बनकर तैयार है।

इसे सूखे आटे में लपेट लीजिए और तिकोने आकार में ही पराठा बेल लीजिए।

How to make Leftover Dal Paratha

पराठे आप अपनी पसंद की सेप में बना सकते है। जैसा आपको पसंद है। मैने तिकोने सेप में बनाया है।

अब पराठे को तवे पर डालकर दोनों तरफ से तेल लगाकर सेक लीजिये। हल्का ब्राउन होने तक सेकना है।

बची हुई दाल से परांठा बनाने की विधि

मध्यम आंच पर सेकना है। इसी तरह से सारे पराठे बनाकर तैयार कर लीजिये।

बची हुई दाल के परांठे (Leftover Soft Dal Paratha Recipe) सर्व करने के लिए तैयार है।

Leftover Dal Paratha

बची हुई दाल के पराठों को अपनी पसंद सब्जी, चटनी, अचार, रायता, किसी भी सब्जी के साथ गरमा – गरम सर्व कीजिये।

सुझाव:

आपके पास जितनी दाल बची हुई है। उसके अंदाज से आटा ले सकते है।

आप इसमें हल्के मसाले भी डाल के बना सकते है।

ये रेसिपी आपलोगों को पसंद आयी होगी और अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप मुझसे पूछ सकते है। हमारी कोशिश रहेगी हम उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद

आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

आलू नीबू की ग्रेवी वाली सब्जी (Potato Lemon Gravy Vegetable In Hindi)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ