How to Make Chocolate Modak Recipe | खोया चॉकलेट मोदक रेसिपी |Modak Recipe |

 How to Make Chocolate Modak Recipe | खोया चॉकलेट मोदक रेसिपी |Modak Recipe |

ganesh chaturthi special modak

अगर आप चॉकलेट से बनी कोई भी चीज पसंद करते हैं, तो आप मोदक चॉकलेट रेसिपी (Chocolate Modak Recipe ) को बनाकर ट्राई कीजिये। मोदक,(Modak Recipe) एक मीठा प्रसाद भगवान गणेश को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है। परंपरागत तरीका मोदक को भाप में पकाया जाता है। हालांकि, लेकिन यह मोदक रेसिपी बिना स्टीम के बनाई जाती है। भगवान गणेश की यह पसंदीदा मिठाई है। आप इस तैयार कर उन्हें प्रसाद के रूप में परोसें।

सामग्री: Ingredients of Chocolate Modak Recipe

  • मावा – 250 ग्राम 1 कप
  • काजू बदाम पाउडर – 50 ग्राम 1/4 कप
  • मिश्री पाउडर- 110 ग्राम ½ कप
  • कोको पाउडर- 2 चम्मच

मावा चॉकलेट मोदक How to Make Chocolate Modak Recipe

चॉकोलेट मोदक के लिये एक पेन गर्म करे उसमे कद्दूकस किया हुआ या हाथ से मैश किया हुआ मावा डाल दीजिये।

धीमी आंच पर अच्छी तरह भून लें.गैस धीमी रखिये।

मावा,मिश्री पाउडर और कोको पाउडर, काजू बदाम पाउडर को डालकर,धीमी आँच पर लगातार चलाते हुये,

chocolate modak ko kaise banate hain

मावा मिश्री के मेल्ट होने तक भून लीजिये, जब तक की मिश्रण गाढा न हो जाए.

मिश्रण को धीमी आँच पर गाढा होने तक लगातार चलाते हुये पका लीजिये।

मिश्रण को प्लेट में निकाल ले और ठंडा होने के लिए रख दीजिये। ठंडा होने के बाद 10 मिनट के लिए फ्रिज में रख दीजिये

How to Make Chocolate Modak Recipe

फ्रिज में रखने से मोल्ड में भरने में असानी होगी, मोदक के मोल्ड में घी या तेल लगाकर

मिश्रण को दोनों साइड से भरे फिर (मोल्ड) को बंद कर के दबा दीजिए।

दबाने के बाद सांचे से बाहर आये मिश्रण को हटा कर मोदक को सांचे में से निकाल लीजिए।

chocolate modak recipe in hindi

इसी तरह सारे मोदक बना कर तैयार कर ले। बप्पा जी को अपने हाथ से बने शुद्ध मोदक चढ़ाएं।

बिना मोल्ड के मोदक इस तरह से बनाये

How to make Chocolate Modak

मावा चॉकलेट मोदक रेसिपी (Chocolate Modak Recipe) बनकर तैयार है।

mawa chocolate modak

घर के मोदक (Homemade Chocolate Khoya Modak) बनाने में और खाने भी बहुत स्वदिष्ट लगते है।

सुझाव:

इसमें आप चाहें तो अपनी पसंद के ड्राई फ्रूट काट के डाल सकते है या मोदक के बीच में भर सकते है।



मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है। और हम कोशिश करेंगे की उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!

आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

बेसन के लड्डू मिश्री और ड्राई-फ्रूट के साथ (Besan Laddu with Mishri and Dry Fruit)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ