तोरई अदौड़ी की सब्जी | Zucchini Adori Vegetable | Torai Adori ki sabzi Recipe in Hindi |

 तोरई अदौड़ी की सब्जी | Zucchini Adori Vegetable | Torai Adori ki sabzi Recipe in Hindi |

Torai Adori ki sabzi Recipe in Hindi

तोरई की सब्जी तो आपने बहुत खाई होगी। तोरी की सब्जी को कई तरह से बनाई जाती है। लेकिन आज हम बनायेगे। जुकिनी अदौड़ी की सब्जी ( Zucchini Adori Vegetable) खाने में बहुत ही स्वदिष्ट लगती है।

सामग्री:Ingredients Zucchini Adori Vegetable

  • तोरई – 500 ग्राम
  • अदौड़ी – आधा कप
  • तेल – 1 बड़ा चम्मच
  • प्याज – 2 (लबा कटा हुआ)
  • टमाटर – 2 ( बारीक कटा हुआ )
  • अदरक, लहसुन का पेस्ट – 1 टेबल स्पुन
  • साबुत जीरा – 1/2 आधा छोटी चम्मच
  • हींग – 1/4 टी स्पून
  • तेज पत्ता – 1
  • साबुत लाल मिर्च – 2
  • लाल मिर्च पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर- 1 छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1/2 चम्मच
  • जीरा पाउडर- 1/2 चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर- 1/3 टी स्पून
  • गरम मसाला- 1/2 टी स्पून
  • नमक – स्वादानुसार

बनाने की विधि:- How To Make Zucchini Adori Vegetable

तोरई को छील कर अच्छे धो कर अपनी पसंद की शेप में काट ले.

कढ़ाई में दो चम्मच तेल गरम कीजिये, जब तेल गर्म हो जाये तो उसमे अदौड़ी डालकर फ्राई करे हल्का फ्राई करना है। भुनी अदौड़ी को एक प्लेट में अलग रखे।

How To Make Zucchini Adori Vegetable

अब उसी कढ़ाई में और तेल डाले तेल के गर्म होने पर उसमे हींग, खडा जीरा, सूखी लाल मिर्च,तेजपत्ता डाल दीजिये,

हल्का ब्राउन होने के बाद इसमें प्याज डाल दीजिये और ब्राउन होने दे अब अदरक लहसून का पेस्ट डालना है।

How To Make Turai Adori Vegetable

फिर इसमें धनिया पाउडर ,लाल मिर्च पाउडर ,जीरा पाउडर ,काली मिर्च पाउडर, गरम मसाला मिला दीजिये और टमाटर डाल दीजिये।

इसमें नमक और पानी भी डाल दीजिये ताकि मसाला अच्छे से पक जाये मसाले को तब तक पकना जब तक उसमे से तेल न निकलें।

How To Make Ghevda Adori Vegetable

अब कटी हुई तोरई और भुनी अदौड़ी डालकर अच्छे से मिक्स करे सब्जी को ढक कर मीडियम आँच पकाइये।

जब अदौड़ी अच्छे से पक जाये और सब्जी गाढ़ी होने लगे तो गैस को बन्द कर दीजिये। ग्रेवी आप अपने अनुसार रख सकते है।

zucchini adori curry vegetable

तोरी अदौड़ी की सब्जी (Zucchini Adori Vegetable Recipe) बनकर तैयार है।

इसको चावल, रोटी के साथ सर्व कीजिये।

तोरी चना की सब्जी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिये

तोरी चना की सब्जी(Tori Chana Ki Sabji in Hindi)

मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है। और हम कोशिश करेंगे की उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!

आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।AVE A REPLY

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ